Holy Basil (तुलसी ,Tulsi Tea) -9 Amazing Health Benefits,Weight loss, Uses, Side Effects | पवित्र तुलसी (तुलसी चाय) - अद्भुत स्वास्थ्य लाभ, उपयोग, साइड इफेक्ट्स | HealthRajni
Holy Basil (तुलसी ,Tulsi Tea) - Amazing Health Benefits, Uses, Side Effects | पवित्र तुलसी (तुलसी चाय) - अद्भुत स्वास्थ्य लाभ, उपयोग, साइड इफेक्ट्स | HealthRajni
Holy Basil (तुलसी ,Tulsi Tea) - Amazing Health Benefits, Uses, Side Effects | पवित्र तुलसी (तुलसी चाय) - अद्भुत स्वास्थ्य लाभ, उपयोग, साइड इफेक्ट्स | HealthRajni
तुलसी के फायदे Benefits of Tulsi
- तुलसी पत्तो की विशेषता Specialty of Basil Leaves
- तुलसी कील मुहांसों को दूर करें Basil Remove Pimples
- चेहरे पर निखार के लिए To Improve Face Glow
- तुलसी इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है Tulsi Strengthens the Immune System
- तुलसी सर्दी जुकाम में राहत दिलाती है Tulsi Brings Relief in cold
- तुलसी कैंसर से बचाए Basil Sprotected from cancer
- चोट लगने पर In Injuries
- पेट के लिए लाभदायक Beneficial for Stomach
- मुंह की बदबू को दूर करने में To Remove the Stench of the Mouth
तुलसी हमारे समाज में बहुत ही पवित्र और पूजनीय है, और भारत में लगभग हर घर में तुलसी के पौधे पाए जाते हैं ,
तुलसी का महत्व पूजा के साथ हमारी रोजमर्रा की जीवन शैली को भी प्रभावित करता है ,
तुलसी में बहुत सारे गुण पाए जाते हैं आज हम उन्हें गुणों के बारे में जानने वाले तथा उससे होने वाले फायदे देखने वाले हैं-
तुलसी के फायदे Benefits of Tulsi
1. तुलसी पत्तो की विशेषता Specialty of Basil Leaves-
तुलसी के पत्तों में एंटीफंगल,एंटीएक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जिससे यह बहुत से रोगों या बीमारियों से रोकथाम करते हैं।2. तुलसी कील मुहांसों को दूर करें Basil Remove Pimples-
तुलसी पत्तों में एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं जिससे यह कील मुहासों को हटाने में या जड़ से खत्म करने में बहुत मदद करता है इसके लिए आप तुलसी के पत्तों का पेस्ट बना लें इसमें एक चम्मच चंदन पाउडर डाले और एक चम्मच गुलाब जल को आपस में मिलाकर अपने चेहरे पर 1 घंटे के लिए लगा ले फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें यह आपको हफ्ते में दो-तीन बार करना है आप देखेंगे बहुत ही जल्दी आपके कील मुंहासे खत्म होने लगे हैं।3.चेहरे पर निखार के लिए To Improve Face Glow-
तुलसी के पत्तों को सुखाकर उसको पीस लीजिए, फिर कुछ मात्रा में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी तथा एक चम्मच गुलाब जल का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे का खोया हुआ निखार वापस लौट आता है। स्किन चमकदार दिखने लगती है।4.तुलसी इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है Tulsi Strengthens the Immune System-
तुलसी के पत्तों को पानी में उबालकर काली मिर्च तथा नींबू की कुछ बूंदें डालकर रोजाना पीने से हमारे शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है जो कई तरह के वायरल रोगों से लड़ने में हमारी मदद करती है।5. तुलसी सर्दी जुकाम में राहत दिलाती है Tulsi Brings Relief in cold -
तुलसी के पत्ते या तुलसी की चाय पीने से सर्दी जुकाम जैसी बीमारी में सहायता मिलती है।6. तुलसी कैंसर से बचाए Basil Sprotected from cancer-
तुलसी में एंटी एक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल, एंटी कैंसर आदि गुण पाए जाते हैं। तुलसी के पत्ते का सेवन चाय या उबालकर पीने से इन खतरनाक बीमारियों से राहत पाई जा सकती है।7. चोट लगने पर In Injuries -
एंटी एक्सीडेंट व एंटीबैक्टीरियल गुण होने के कारण तुलसी के पत्तों को पीसकर चोट वाले स्थान पर लगाने से घाव जल्दी भर जाते हैं।8. पेट के लिए लाभदायक Beneficial for Stomach -
तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर होती है जिससे यह हमारे पेट संबंधित बीमारियों के लिए बहुत लाभदायक होती है तुलसी के पत्तों को जीरे के साथ सेवन करने से पाचन, पेट दर्द, डायरिया जैसी समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।9. मुंह की बदबू को दूर करने में To Remove the Stench of the Mouth-
तुलसी प्राकृतिक रूप में पाई जाती है जिससे कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है तुलसी के पत्ते को चबाने से सांस या मुंह की बदबू नष्ट हो जाती है।धन्यवाद
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link and bad language in the comment box.