फिटकरी (Alum)- 13 Amazing Health, Beauty Benefits, Side effect of Alum in Hindi | फिटकरी के फायदे, साइड इफेक्ट | Health Rajni

फिटकरी (Alum)- Amazing Health, Beauty Benefits, Side effect of Alum| फिटकरी के फायदे, साइड इफेक्ट | Health Rajni

फिटकरी (Alum)-Amazing Health, Beauty Benefits, Side effect of Alum|

फिटकरी (Alum)- Amazing Health, Beauty Benefits, Side effect of Alum| फिटकरी के फायदे, साइड इफेक्ट | Health Rajni

फिटकरी के फायदे 


दोस्तों ,
आशा है कि आप अच्छी तरह से और फिट होंगे,
आज हम फिटकरी के फायदे के बारे में जानने वाले हैं, पुराने जमाने में फिटकरी का बहुत उपयोग होता था गंदगी को साफ करना फिटकरी का बेहतरीन गुण है। इसका प्रयोग पीने के पानी को साफ करने के लिए किया जाता है, उनमें से ही कुछ उपयोग हम आज बताने वाले हैं-

1. फिटकरी के प्रकार 

  फिटकरी दो प्रकार की होती है
  सफेद और लाल , मगर अधिकतर सफेद का ही प्रयोग होता है।

2. फिटकरी (Alum) पीने के पानी को साफ करने के लिए

 गंदगी को साफ करना फिटकरी का बेहतरीन गुण है। इसका प्रयोग पीने के पानी को साफ करने के लिए किया   जाता है, ताकि पानी में मौजूद कीटाणु समाप्त हो जाएं और पानी साफ। इसके अलावा त्वचा की सफाई के लिए   भी फिटकरी का उपयोग किया जाता है।

3. फिटकरी (Alum) नाक से खून निकलने में

 फिटकरी को दूध के साथ मिलाकर सूंघने से जिन लोगों को नाक से खून निकलता है वह बंद हो जाएगा।

4. फिटकरी (Alum) सूजन को खत्म करने में

 फिटकरी का पाउडर हाथ या उंगलियों की सूजन को खत्म करने में सहायक होता हैं  फिटकरी के पाउडर को गर्म पानी में डाल दे थोड़ा गुनगुना होने पर उससे हाथ की सफाई करें सूजन खत्म हो जाएगी।

5. फिटकरी (Alum) हैंगओवर दूर करने में

फिटकरी हैंगओवर दूर करने में सहायक होती है, 5-7 ग्राम फिटकरी को एक गिलास पानी में घोलकर पीने से हैंगओवर दूर हो जाता है।

6. फिटकरी (Alum) दर्दनाक मुंह के छाले से 

यदि आप दर्दनाक मुंह के छाले से पीड़ित हैं, तो आप फिटकिरी के साथ कोशिश कर सकते हैं। फिटकिरी में जीवाणुरोधी गुण होते हैं, इसमें मौजूद नमक बैक्टीरिया की वजह से संक्रमण का सामना करता है, और इस प्रकार यह जल्दी ठीक होने में सहायता करता है। फिटकरी के पानी को दिन में दो-तीन बार पीने से मुंह में होने वाले छाले से छुटकारा मिल जाता है।

7. फिटकरी (Alum) दमा और खांसी जैसे रोगों

फिटकरी के पाउडर को शहद के साथ मिलाकर चाटने से दमा और खांसी जैसे रोगों से बहुत हद तक रोकथाम हो जाती है।

8. फिटकरी (Alum) दांतों के कीड़े साफ

दांतों में कीड़े होने पर गर्म पानी (गुनगुना) में फिटकरी मिला ले फिर दिन में तीन चार बार उस पानी से कुल्ला करें दांतों के कीड़े साफ हो जाएंगे। फिटकरी के पाउडर को दांतो पर धीरे-धीरे रगड़ने से पायरिया या दांतो की तकलीफें,मसूड़ों में सूजन, दांतों का सड़ जाना सभी बंद हो जाते हैं।

9. फिटकरी (Alum) खुजली जल्द खत्म

पुरुषों तथा महिलाओं को यदि लिंग या योनि में खुजली हो रही हो तो पानी में फिटकरी मिलाकर उन हिस्सों का अच्छे से धो लें जिससे खुजली जल्द खत्म हो जाएगी।

10. फिटकरी माउथवाश बनाने के लिए

साँसों में बदबू के मुख्य कारणों में से एक है बैक्टीरिया का संग्रह, जो बदले में विषाक्त पदार्थों और एसिड का उत्पादन करते हैं। फिटकरी माउथवाश के साथ कुल्ला करना बैक्टीरिया विकास को रोकता है और जीवाणु को धोता है। फिटकरी माउथवाश बनाने के लिए, एक गिलास पानी उबालें और नमक की एक चुटकी मिलाएं। इसे ठीक से मिलाएं ताकि नमक पूरी तरह से घुल सकें। अब कुछ फिटकरी पाउडर डालें और उसे मिक्स करें। इस मिश्रण को ठंडा होने पर छान लें और कुल्ला करें |

11. फिटकरी (Alum) अवांछित पसीना आने पर

  हाथ और पैरों में पसीना आने पर आधी बाल्टी पानी में फिटकरी घोलने फिर दिन में तीन बार हाथ पैर को धोए      पसीना आना बंद हो जाएगा।

12. फिटकरी (Alum) चोट या खरोच पर लगने 

   फिटकरी के पानी को चोट या खरोच पर लगाने से बहने वाला खून की जगह को इस पानी से धोने पर खून           बहना बंद हो जाता है।

13. फिटकरी (Alum) खून की उल्टी होने पर

 फिटकरी खून की उल्टी होने पर भुनी हुई फिटकरी सुबह-शाम पानी के साथ लेने से उल्टी बंद हो जाती है।

फिटकरी (Alum)- Amazing Health, Beauty Benefits, Side effect of Alum| फिटकरी के फायदे, साइड इफेक्ट |

Comments